- देहरादून, उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से आये दिन अवैध रूप से इधर उधर ले जाई जा रही धनराशि के मामले सामने आ रहे हैं। जबकि चुनाव आयोग ने पहले ही दिशा निर्देश जारी किए है। इसी क्रम में हरिद्वार जिले में बुधवार को भगवानपुर पुलिस ने एक लक्जरी कर से तीन लाख रुपये बरामद किए है। भगवानपुर क्षेत्र में चौकी कालीनदी चैक पोस्ट पर राजस्थान नंबर की गाड़ी से 3,09,740 नगद कैस बरामद किया गया।
पुलिस एवं स्टैटिक सर्विलान्स टीम की चैकिंग के दौरान वाहन नम्बर RJ19UC0945 को चैक किया। तो उसमें से 3,09,740 रुपये नगद कान्हा राम पुत्र देरामा राम निवासी श्रीगणेश होटल के सामने जोधपुर राजस्थान से बरामद हुए। पुलिस ने जब इस व्यक्ति से इन पैसों के बारे में पूछताछ की तो वह सन्तुष्ट जवाब नही दे पाया। फिलहाल, पुलिस ने गाड़ी सीज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि पैसा कहां से आया और कहीँ चुनाव में तो नही ले जाया जा रहा था।