देहरादून, उत्तर प्रदेश के सीएम योगीआदित्या नाथ आज उत्तराखंड और होंगे। जहां वे स्वामी रााम की 24वी पुण्य तिथि पर शामिल होंगे। वे सुबह 9.25 पर लखनऊ अमौसी एयर पोर्ट से रवाना होंगें। जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पोर्ट पर सुबह 10.25 बजे पहुंचेंगे। कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद दोपहर वे 1.10 बजे वापस रवाना लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।