मसरी के पास कार ऐक्सिडेंट, तीन की मौत, एक घायल


आज दिनांक 12/01/19 को थाना मसूरी को सूचना मिली की सुवाखोली से आगे तंबूधार के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने के गहरे अंतराल में गिर गई है। उक्त सूचना पर थाना मसूरी और फायर ब्रिगेड मसूरी से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस, फायर ब्रिगेड और आइतीबीपी के जवानो द्वारा रस्सों की सहायता से अंतराल में उतर कर आरक्षण कार्य शुरू किया गया।) रेस्क्यू टीम द्वारा 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार में सवार चार युवकों को अंतराल से बाहर निकलने के उपचार के लिए मिश्रित अस्पताल ले। जा रहा है, जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें 03 युवकों को मृत घोषित कर दिया गया है। एक घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद दून अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि चारों ओर युवक दिल्ली के रहने वाले थे और मसूरी, धनोल्टी आदि स्थानों पर घूमने के लिए आए थे। पुलिस द्वारा सभी के परिजनों को चिह्नित किया गया है, जिनके आने पर आगे की होगी।

नाम पता मृतक: –

1- सूरज रावत पुत्र मदन सिंह रावत निवासी, दिल्ली, उम्र 21 वर्ष।
2- प्रिंस तनवर पुत्र बिट्टू तनवर निवासी, दिल्ली वर्ष।
3- मन्नू पुत्र अज्ञात निवासी, दिल्ली।

नाम पता घायल :-

1- राहुल रावत पुत्र राजेंद्र सिंह रावत निवासी दिल्ली, उम्र 19 वर्ष।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *