बीजपी की चंद्रा को टक्कर देगी कांग्रेस की अंजू

बीजपी की उमीदवार आज करेंगी नामांकन

देहरादून, पिथौरागढ़ उप चुनाव को लेकर अब प्रदेश में दोनों  पार्टियों ने पाने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। बीजपी ने पहले ही पूर्व मंत्री स्व प्रकाश पंत की पत्नी चंद्र पंत को उम्मीदवार बनाइस था, अब कांग्रेस ने अंजू लूंठी को को कंडीडेट बनाया है।

बीजेपी की उमीदवार चंद्र पंत आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी। इस मौके पर बीजेपी के कई सीनियर लीडर मौजूद रहेंगे। इधर, कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया है कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने अंजू लूंठी को अपना उम्मीदवार बनाते हुए चुनाव में बीजेपी को टक्कर देने की तैयारी शुरू कर दी है। उक्त जानकारी देते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि प्रीतम सिंह एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ.इंदिरा हृदेश ने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं व पिथौरागढ़ के पार्टी पदाधिकारोयों से व्यापक विचार विमर्श कर  अंजू लुंठी को उम्मीदवार घोषित किया है।   बताया कि अंजू लुंठी पूर्व में ब्लॉक प्रमुख रही हैं  व वर्तमान में जिला पंचायत पिथौरागढ़ की निर्विरोध सदस्य निर्वाचित हुए हैं । उन्होंने बताया कि कांग्रेस परिवार की पृष्ठभूमि वाली  लुंठी उप चुनाव में विजयी हो कर उभरेंगी।

कांग्रेस उमीदवार अंजू लूंठी

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *