प्लास्टिक के खात्मे को बच्चों ने ली शपथ

दून के सालावाला में स्थित केंद्रीय विद्यालय में बच्चों ने ली शपथ

देहरादून, देहरादून के केन्द्रीय विद्यालय सालावाला में प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत छात्र-छात्राओं ने शपथ ली और सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्ण रुप से त्यागने का आहवान किया। इस मौके पर  विधायक गणेश जोशी ने कहा कि प्लास्टिक के रोकथाम के लिए सरकार द्वारा हर स्तर पर मुहिम चलायी जा रही है और इसके रोकथाम एवं पूर्ण रूप से प्रतिबंध के लिए भी कार्यवाही की जा रही है। पर्यावरण और स्वास्थ्य से ही जुड़ा एक विषय है जल संकट। जल संकट का उपाय है- जल जीवन मिशन। इसके तहत जल संरक्षण और हर घर जल पहुंचाने पर जोर दिया जा रहा है। इसका बहुत बड़ा लाभ ग्रामीणों, किसानों और माताओं-बहनों को मिलेगा। उन्होनें कहा कि पानी पर खर्च कम होने से उनकी बचत भी बढ़ेगी। विधायक जोशी ने कहा कि 02 अक्टूबर तक सिंगल यूस प्लास्टिक को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाएगा, यह एक मिशन के तहत काम करने पर ही संभव है, देश को इस मुहिम के लिए आप सब के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अपने अंतिम मन की बात कार्यक्रम में सिंगल यूस प्लास्टिक के खिलाफ एक “जन आंदोलन“ का आह्वान किया गया है। इस अवसर पर भारत के महासर्वेक्षक ले.जनरल गिरीश कुमार, केवी  की प्रिंसिपल के अलावा पार्षद भूपेन्द्र कठैत, आरएस परिहार, कर्नल सरकार सहित सैकड़ों छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे

शपथ लेते स्कूली बच्चे।