हल्द्वानी 29 जनवरी 2019 (सूचना) – वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत ने खुड़ियाखत्ता क्षेत्र में उज्जवला गैस योजना के तहत 5 दर्जन से अधिक महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किये तथा अटल आयुष्मान योजना शिविर का भी विधिवत शुभारंभ किया।
खुड़ियाखत्ता में आयोजित अटल आयुष्मान योजना शिविर का विधिवत उद्घाटन करते हुए राज्य के कैबीनेट मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि अटल आयुष्मान योजना से गरीब तबके के लोगों को सबसे अधिक लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना से गरीब और निःसहाय व्यक्तियों को अब पैसे के अभाव में ईलाज के लिए दर्रा-पास भटक नहीं जाएगा। गोल्डन कार्ड के माध्यम से सभी को पाच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिल सकेगा। सभी व्यक्तियों को स्वस्थ व नीरोग रखने में यह योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। उन्होंने केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और सरकार की उपलब्धियों के संबंध में क्षेत्रवासियों को विस्तार पूर्वक अवगत कराया। उन्होने ग्रामीणों से उक्त योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने उज्जवला योजना के संबंध में अवगत बनाते हुए कहा कि अब देश के दूरस्थ गांव में भी महिला चूल्हे में खाना नहीं बनायेगी और धुआ रहित वातावरण में भोजन बनाते हुए महिलाएं स्वस्थ और स्वस्थ हैं
कार्यक्रम में दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष भरत नेगी, कुंदन मेहता, फकीर सिंह पवार, करम सिंह कोरंगा, नरेंद्र भंडारी, लाल सिंह कोरंगा, नंदन बोरा, रमेश कुनियाल, गोपाल परिहार, हीरा सिंह भंडारी और कुंदन बिष्ट सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।