‘नो प्लास्टिक यूज़’ को लेकर डीएम ने दिलाई शपथ

 02 अक्टूबर 2019, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती जनपद में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी युग पुरूष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ ही लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिवस भी श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसके लिए स्कूली बच्चों एवं नागरिकों द्वारा प्रातःकाल में नगर में भारत माता की जय, महात्मा गांधी अमर रहे, लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे, जय जवान जय किसान के नारों के साथ प्रभातफेरी निकाली गयी, तथा खेल विभाग के सौजन्य से क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। गांधी जंयती के अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कलैक्टेªट कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के दोबारा प्रयोग न करने की प्रतिज्ञा दिलाई। गांधी जी एवं शास़्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी।  कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने उपस्थित विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहनें तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के उपयोग से वर्तमान में कई गम्भीर बिमारियां पैदा हो रही हैं, इन बिमारियों के समय निवारण के लिए प्लास्टिक का उपयोग बंद किया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अपने-अपने कार्यालयों के साथ ही अपने घर पड़ोस में भी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कदापि न करें। गांधी एवं शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर कलैक्टेªट में रामधुन का गायन किया गया तथा इसके उपरान्त कचहरी परिसर में अवस्थित विभिन्न कार्यालयों में श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामजी शरण शर्मा, अपर जिलाधिकारी वि/रा बीर सिंह बुदियाल, उप जिलाधिकारी संगीता कन्नौजिया, अवधेष कुमार, मुख्य कोषाधिकारी नरेन्द्र सिंह, कोषाधिकारी राजीव गुप्ता, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जिला कार्यालय देवी प्रसाद नैनवाल, मुख्य वैयक्यिक अधिकारी वीरेन्द्र सिंह सहित जिला कार्यालय एवं कचहरी परिसर अवस्थित कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *