देहरादून में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस


देहरादून, 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल बेेबी रानी मौर्य ने शनिवार को प्रात: 10:30 बजे परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रीय ध्वज को नमन करते हुए परेड की सलामी ली. इस अवसर पर सेनाए आईटीबीपी, पुलिस, पीएसी, होमगार्ड, पीआरडी के जवानों सहित एनसीसी की टुकडिय़ों ने मार्च पास्ट करते हुए राज्यपाल को सलामी दी. राच्य के लोक कलाकारों ने भी अपनी नृत्य कला का मनोहारी प्रदर्शन किया.

राच्यपाल मौर्य द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्तव्यपरायण पुलिस कर्मियों और उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार हेतु चयनित कार्मिकों को भी सम्मानित किया गया. परेड ग्राउण्ड में आयोजित इस समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, डीजीपी अनिल रतूड़ी, राच्यपाल सचिव आर के सुधांशु, महानिदेशक सूचना दीपेन्द्र चैधरी सहित पुलिस तथा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधिए विशिष्ट गणमान्य अतिथि व जनसामान्य भी उपस्थित थे.

राजभवन में ध्वजारोहण
राच्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में प्रात: 8:30 बजे ध्वजारोहण करके राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले आजादी के महानायकों व संविधान निर्माताओं के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. राजभवन में ध्वजारोहण के पश्चात राजभवन के अधिकारियों व कर्मचारियों में मिठाईयां वितरित की. गणतंत्र दिवस के अवसर पर राच्यपाल ने राजभवन में बागवानी का कार्य करने वाले 44 कार्मिकों को ट्रैक सूट भी वितरित किए. राजभवन में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें राजभवन में तैनात कार्मिकों और सुरक्षा कर्मियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया.

परेड ग्राउण्ड में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मार्चपास्ट

गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउण्ड में विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा छोलियाए गढ़वालीए छपेलीए जौनसारी नृत्य का प्रदर्शन किया गया. परेड ग्राउण्ड में जीआईआर आर्मीए आईटीबीपी, उत्तराखण्ड पुलिस, हिमाचल प्रदेश पुलिस, उत्तराखण्ड विशेष पुलिस, महिला दल 40 बटालियन पीएसी, उत्तराखण्ड विशेष पुलिस 31 बटालियन, होमगार्ड, पीआरडी, एनसीसी ब्वाइज, एनसीसी गल्र्स तथा गौरव सेनानी प्लाटून ने मार्चपास्ट में प्रतिभाग किया. मार्चपास्ट करने वाली टुकडिय़ों में आईटीबीपी को प्रथमए जीआईआर आर्मी को द्वितीय तथा 40वीं पीएसी महिला टुकड़ी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.

झांकियां
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान एमडीडीएए पर्यटन विभाग उद्योग विभागए उरेडाए एसडीआरएफए स्वजलए राष्ट्रीय राजमार्गए ग्राम्य विकासए स्वास्थ्य विभागए उद्यान विभागए शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमोंए योजनाओं तथा नीतियों पर आधारित झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया. स्वास्थ्य विभाग की झांकी को प्रथमए ऊर्जा विभाग को द्वितीय तथा एमण्डीण्डीण्ए को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.

अग्निशमन पदक तथा राच्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक वितरण
अग्निशमन एवं आपात सेवाए उत्तराखण्ड में नियुक्त श्री माणिक लाल शर्मा तथा हरीश गिरी सेवानिवृत्त अग्निशमन अधिकारियों को सराहनीय सेवा अग्निशमन सेवा पदक प्रदान किए गए.

उत्कृष्ट सेवा के लिए वीरेन्द्र सिंह रावत, पुलिस उपाधीक्षक, प्रकाश चन्द्र देवली, पुलिस उपाधीक्षक, धन सिंह तोमर पुलिस उपाधीक्षक, महेश चन्द्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक, रमेश कुमार पाल निरीक्षक, राजेन्द्र सिंह नेगी, प्लाटून कमाण्डर को राच्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया. विशिष्ट कार्य के लिए संजय गुंच्याल पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ नवनीत सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, संजय उप्रेती निरीक्षक एसडीआरएफ सतीश शर्मा उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस एसडीआरएफ मनोज सिंह रावत उपनिरीक्षक, रवि चैहान लीडिंग फायरमैनए, रोशन कोठारी लीडिंग फायरमैन, वीरेन्द्र प्रसाद काला आरक्षी, सूर्यकान्त उनियाल आरक्षी, मनोज जोशी आरक्षी, विजेन्द्र कुडियाल आरक्षी, प्रवीण सिंह फायरमैन, योगेश रावत फायरमैन, सुशील कुमार आरक्षी, दिगम्बर सिंह आरक्षी को राच्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया.

मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार 2018
प्रमुख सचिव मनीषा पंवार, निदेशक उद्योग सुधीर चन्द्र नौटियाल, उपमहाप्रबन्धक उद्योग अनुपम द्विवेदी, महाप्रबन्धक सिडकुल झरना कमठान, उपनिदेशक उद्योग शैली डबराल, सहायक महाप्रबन्धक राखी को सामूहिक श्रेणी में इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन हेतु मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार 2018 प्रदान किए गए. सचिव आयुष रमेश कुमार सुधांशु, निदेशक आयुष प्रो अरूण कुमार त्रिपाठी, निदेशक आईटीडीए अमित कुमार सिन्हा, जिलाधिकारी देहरादून एसए मुरूगेशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती को सामूहिक श्रेणी में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन हेतु पुरस्कृत किया गया. कोसी रूपान्तरण कार्य श्रेणी में तत्कालीन जिलाधिकारी अल्मोड़ा ईवा आशीष तथा केदारनाथ पुननिर्माण कार्य के लिए तत्कालीन उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चैहान को भी मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार 2018 पुरस्कार प्रदान किए गए. मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार 2018 हेतु व्यक्तिगत श्रेणी में उपाध्यक्ष एमडीडीए डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी चतर सिंह चैहान, वन संरक्षक पीके पात्रो, अधिशासी अभियन्ता नमित रमोला, खण्ड विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, प्राचार्य डा भोला झा, निरीक्षक एसडीआरएफ विकास पुण्डीर, वरिष्ठ तकनीकी निदेशक अरविन्द दधिचि, एनआईसी अधिकारी अरूण शर्मा, कॉन्सटेबल नागरिक पुलिस मनोज बेनीवाल, केयर टेकर महिला कल्याण विभाग दुष्यंत कुमार सिंह, सफाई कर्मचारी ऊषा देवी को सम्मानित किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *