देहरादून, दून सिटी में किट्टी से लोग परेशान हैं। आये दिन एक न एक मामला सामने आ रहा है। करोड़ों रुपये के फ्रॉड मामले सामने आ चुके हैं। किट्टी के नाम पर किट्टी के नाम पर फ्रॉड करने वाले दून से फरार चल रहे हैं। इसी क्रम में अब जीएमएस रोड़ पर किट्टी के नाम पर धोखा खाने वाले लोग इकठ्ठा हुए। निर्णय लिया कि वे ऐसे फ्रॉड करने वालों की गिरफ़्तदारी की मांग करेंगे। 18 सितंबर 20019 को जीएमएस रोड पर किट्टी के शिकार लोगों ने सभा का आयोजन किया। आरोप लगाए पुलिस ने मुलजिम के खिलाफ धारा कम लगाई हैं। इसको देखते हुए गुरुवार 19 सितंबर को एसएसपी से सारी पब्लिक मुलाकात करेगी। हजारों लोगों को चूना लगाने वाले दीपक सैगल और सिमरन सैगल व किट्टी में शामिल विशाल वह उसके पत्नी की अरेस्टिंग की मांग करेगी।