देहरादून, मंडे को सुबह सुबह चकराता रोड स्थित राजेन्द्र नगर के अलकापुरी इलाके में एक घर में लेपर्ड घुस गया। वन विभाग की सुबह 10 बजे सूचना मिली तो विभाग के अधिकारियों की पाँव तले जमीन खिसक गई। आनन फानन में टीम मौके के लिए रवाना की गई। डॉक्टर, एक्सपर्ट, ट्रेंकुलाइजर गन, पिंजरा सहित सभी जरूरी सामग्री मौके ओर भेजी गई। जैसे ही टीम ने मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल की और बाथरूम में एक पूंछ दिखाई दी । पता चला ये लेपर्ड नही वाइल्ड एनिमल बिज्जू है। इसको लेकर वन विभाग की खूब फजीहत हुई। सूचना देने वालों ने कहा कि उन्हें, लेपर्ड होने का शक था। इसलिए वन विभाग को ये सूचना दी गई। हालांकि बिज्जू होने पर विभाग ने राहत की सांस ली। डीएफओ राजीव धीमान ने बताया कि जिसने सूचना दी, उन्हें ये पता नही चल पाया कि ये वाइल्ड एनिमल बिज्जू है या फिर लेपर्ड।