डोईवाला, भानियावाला मुख्य बाजार में स्थित एक रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान का टप्पेबाज ने दिनदहाड़े गल्ला साफ कर लिया। भानियावाला मुख्य बाजार में स्थित गैलेक्सी फैशन के नाम से एक रेडीमेड कपड़ो की दुकान है। आज दोपहर 12:00 बजे के लगभग दुकानदार अपनी दुकान छोड़कर पास की दुकान में किसी काम से गया हुआ था। तभी मौका पाकर किसी टप्पेबाज ने उनकी दुकान का गल्ला साफ कर दिया। दुकान के गल्ले से ₹32000 की नगदी साफ कर ली गई।दुकानदार नवनीत चौहान पुत्र कुंवर सिंह चौहान निवासी घमंडपुर ने कहा कि उनके गल्ले से ₹32000 की चोरी की गई है जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। स्थानीय दुकानदार रवि तोपवाल ने कहा कि भानियावाला में टप्पेबाजी और चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। व्यापारियों ने लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है।