डेंगू से निपटा भी नहीं गया नही, स्वाइन फ्लू ने भी दी दस्तक

डेंगू से अब तक 2008 पोजिटिव मामले आये सामने

लेकिन इस बार जल्दी ही स्वाइन फ्लू ने भी दे दी इंटर

देहरादून, स्वास्थ्य बिभाग अब डेंगू की मुसीबत से उभर भी नही पाया था, एक और मुसीबत सामने आ गए है। गत वर्षों की भांति स्वाइन ने भी दस्तक दे दी है।  डेंगू का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ और अब स्वाइन फ्लू ने भी दस्तक दे दी है। कौलागढ़ निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। वह सिनर्जी अस्पताल में भर्ती हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसके गुप्ता ने बताया कि स्वाइन फ्लू को लेकर अस्पतालों को एडवाजरी जारी कर दी गई है। जनपद देहरादून में डेंग ने इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।  डेंगू अभी  संकट अभी टला भी नहीं था कि स्वाइन फ्लू का भी मामला सामने आ गया है। कौलागढ़ निवासी एक 52 वर्षीय व्यक्ति में  स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। सीएमओ ने बताया कि मरीज को गत पांच सितम्बर को हार्ट फेल्योर पर सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। श्वास संबंधी दिक्कत व स्वाइन फ्लू के लक्षण मिलने पर उनके रक्त के नमूना दिल्ली स्थित एनसीडीसी लैब भेजा गया। सोमवार शाम को आई रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। मरीज की हालत स्थिल है और उनका उपचार चल रहा है।

548 मामले, 38 की हुई थी मौत
मौसम में बदलाव की आहट के साथ स्वाइन फ्लू ने फिर दस्तक दे दी है। ठंड सााल  मार्च तक प्रदेशभर में स्वाइन फ्लू के 548 मामले सामने आए थे। जिनमें 38 की मौत भी हो गई थी। स्वाइन फ्लू के सर्वाधिक 519 मामले देहरादून से थे। जबकि हरिद्वार में 26 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी।

  1. क्या है स्वाइन फ्लू
    स्वाइन फ्लू, इनफ्लुएंजा (फ्लू वायरस) के अपेक्षाकृत नए स्ट्रेन इनफ्लुएंजा वायरस से होने वाला संक्रमण है। इस वायरस को ही एच1 एन1 कहा जाता है। इसे स्वाइन फ्लू इसलिए कहा गया था, क्योंकि सुअर में फ्लू फैलाने वाले इनफ्लुएंजा वायरस से यह मिलता-जुलता था। स्वाइन फ्लू का वायरस तेजी से फैलता है।

स्वाइन फ्लू के लक्षण
नाक का लगातार बहना, छींक आना कफ, कोल्ड और लगातार खासी मासपेशियों में दर्द या अकडऩ सिर में भयानक दर्द नींद न आना, ज्यादा थकान दवा खाने पर भी बुखार का लगातार बढऩा, गले में खराश का लगातार बढ़ते जाना।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *