डेंगू का मामला राजभवन पहुंचा, सरकार की शिकायत पहुंचाई

डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या पर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की गई मांग

फ्री होम्योपैथिक हेल्थ कैम्प का आयोजन।

देहरादून। उत्तराखंड राज्य की अस्थाई राजधानी सहित प्रदेश भर में डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एवं मरीजों को समुचित इलाज न मिल पाने से हो रही परेशानियों को लेकर राजपुर रोड़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सचिवालय स्थित राज्यपाल के कैम्प कार्यालय में सक्षम अधिकारी से मिले और उन्हे राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा और कार्यवाही करने का आग्रह किया और राज्यपाल से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की गई है। यहां पूर्व विधायक राजकुमार ने बताया कि ज्ञापन में कहा गया है कि दून मेडिकल कॉलेज सहित प्रदेश भर में डेगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, मरीजों को विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से किसी भी प्रकार को ठोस पहल नहीं की जा रही है जिससे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इस मामले मे सरकार को ठोस कदम उठाने के लिए निर्देशित करेंगे ताकि लोगों को डेंगू जैसी घातक बीमारी से बचाया जा सके और उन्हें उचित उपचार मिल सके वहीं दूसरी ओर दून चिकित्सालय में सिटी स्कैन मशीन खराब पड़ी हुई है, लेकिन उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है मशीन को विभाग द्वारा अभी तक ठीक नहीं कराया गया है जिससे परेशानी हो रही है। ज्ञापन में कहा गया कि अधिकांश मरीजों को चिकित्सालय से दवाईयां उपलब्ध नहीं हो पाती हैं, जिस कारण उन्हें बाहर से महंगी दवाईयां खरीदनी पड़ रही हैं, व्यवस्था में जल्द सुधार किया जाए। दून मेडिकल कॉलेज एवं कोरोनेशन चिकित्सालय के आपातकाल में बेड न होने के कारण भी मरीज बाहर ही पड़े रहते हैं, बेड संख्या बढ़ाई जाए। मरीजों को जमीन में ही रात गुजारनी पड़ रही है और उन्हें किसी भी प्रकार के बेड मुहैया नहीं कराए जा रहे हैं जो चिंता का विषय है। ज्ञापन में कहा गया कि दून चिकित्सालय परिसर में सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जगह-जगह गन्दगी है, चाहे वह दून चिकित्सालय का परिसर हो या फिर आम जन के उपयोग हेतु शौचालय किसी भी प्रकार की सुविधाएं नहीं है और लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है नगर निगम में फागिंग के नाम पर इतिश्री कर रहा है और फॉर्मिंग दवाइयों की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाए और दून चिकित्सालय परिसर में मरीजों के लिए साफ पेयजल की की व्यवस्था कराई जाए। जिसे मरीज उसका उपयोग कर सकें।
ज्ञापन में कहा गया है कि टीबी क्लीनिक के समीप खाने की कैन्टीन जो नाली के समीप है वहा से बदली जाये। मरीजो को एंटीबायोटिक व बच्चों की दवाईयां नही मिल रही है। और चिकित्सक भी मरीजों को कुछ एक दवाइयां दे कर वापस भेज रहे हैं जो चिंताजनक है और मरीजों को पूर्ण रूप से सुविधाएं दिए जाने की जरूरत है लेकिन विभाग इसमें नाकाम दिखाई दे रहा है इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही किए जाने की जरूरत है ताकि लोगों को समुचित इलाज मिल सके। अस्पताल में आॅपरेशन नही हो रहे है मरीजों को आॅपरेशन की लम्बी लम्बी तारीख दी जा रही है।
ज्ञापन में कहा गया कि इमरजन्सी में स्पेश लिस्ट डॉ की डयुटी लगाई जाये। क्योकि इमरजन्सी में केवल जेआर या इएमओ मिलतें हैं। वहां पर प्रॉपर चिकित्सक की तैनाती की जानी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है कई बार प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव स्वास्थ्य निदेशक एवं प्रदेश सरकार को अवगत कराए जाने के बाद भी डेंगू की रोकथाम के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं और कई बार विरोध प्रदर्शन करने के बावजूद भी स्थिति संभल नहीं पा रही है डेंगू के मरीजों की रोकथाम के लिए कांग्रेस द्वारा कई बार धरना प्रदर्शन एवं पुतला दहन किए गए लेकिन अभी तक कारगर कदम नहीं उठाए गए हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार को इस भयावह बीमारी से निजात दिलाने के लिए निर्देशित करने की कृपा करेंगे यदि जल्द ही इस बीमारी की रोकथाम के लिए कोई ठोस पहल नहीं की गई तो कांग्रेश जन सड़कों पर उतर कर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे और जरूरत पड़ी तो इसके लिए राज्यपाल व मुख्यमंत्री आवास कूच किया जाएगा।इस अवसर पर सलीन सिंह,योगेश चैहान, पार्षद निखिल कुमार शामिल थे।निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में पांच सौ से अधिक लोगांे का परीक्षण
देहरादून। निदेशक होम्योपैथी डा. राजेन्द्र सिं एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा. जे एल फिरमाल के संयुक्त तत्वावधान में डेंगू रोग के रोकथाम एवं बचाव के लिए निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस अवसर पर पांच सौ से अधिक लोगों का परीक्षण कर उन्हें दवाईयां प्रदान की गई।
यहां प्राथमिक विद्यालय महात्मा गांधी बस्ती में निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस अवसर पर पांच सौ से अधिक लोगों का परीक्षण कर उन्हें दवाईयां प्रदान की गई। इस अवसर पर होम्योपैथिक चिकित्सक डा. चारू गहलोत ने उपस्थित लोगों को डेंगू से बचाव व रोकथाम की जानकारी प्रदान की और कहा कि अपने आस पास पानी जमा न होने दे और गंदगी न होने दें। इस अवसर पर उन्होंने अनेक महत्वपूर्णजानकारियां प्रदान की। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार, फार्मासिस्ट विजय प्रकाश पैन्यूली, नीरज नेगी, रामपलर अली, पार्षद मीना बिष्ट, निखिल कुमार, जहांगीर खान, विकास नेगी, राजेन्द्र खन्ना, शौर्य थपलियाल, विवेक चैहान, रेखा ढींगरा आदि शामिल थे।