टपकेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि मेले पर अबकी बार रहेगा तीसरी आंख का पहर

-सुरक्षा के लिहाज से किये गए पुख्ता सिक्युरिटी के किये गए

-टपकेश्वर में महंत किशन गिरी की अध्यक्षता में महा शिवरात्री मेले को लेकर बैठक हुई आयोजित

-वीआईपी गेट अबकी बार बनेगा आई एच एम की तरफ से

टपकेश्वर महादेव मंदिर में महा शिवरात्रि को लेकर बैठक के दौरान।

देहरादून, लाखों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र टपकेश्वर महादेव मंदिर में पिछले कई वर्षों से महा शिवरात्रि के अवसर पर लगते आ रहे मेले की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है।  टपकेश्वर महादेव मंदिर में महंत किशन गिरी की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि मेले को लेकर बैठक टपकेश्वर मंदिर में  की गई। बैठक में मेले से संबंधित सरकारी विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में महंत किशन गिरी ने मेले के  स्वरूप और मंदिर समिति द्वारा की जा रही व्यवस्था की जानकारी दी। मेले में हर तरफ सुरक्षा की दृष्टि से सी0 सी0 टी0 वी0  कैमरे मंदिर द्वारा लगा दिए गए है। झूले, दुकाने  इत्यादि सभी का स्थान तय किया जा चुका है। कैन्ट इंस्पेक्टर संजय  मिश्र ने मंदिर समिति को आश्वासन दिया कि शिवरात्रि में जल चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं को समस्या न हो इसके लिए पुलिस अपना पूर्ण सहियोग मंदिर समिति को देगी। साथ ही वी0 आई0  पी0  गेट भी अलग आई0 एच0 एम0 में बनाया जाएगा। महंत किशन गिरी ने जानकारी दी कि मेले में एम्बुलेंस और डॉक्टर की टीम को  दवाइयों के साथ तैनात किया जायेगा।  छावनी परिषद के सेनेटरी इंस्पेक्टर मनोज बिष्ट और नरेंद्र कुमार ने जानकारी दी मेले में सफाई व्यवस्ता के लिए कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी साथ ही मेला क्षेत्र में दवाइयों का स्प्रे भी लगातार किया जाता रहेगा। बैठक में छावनी परिषद के जेई नवनीत छेत्री ने कहा की  छावनी परिषद द्वारा रोड लाइट एवं पेयजल व्यवस्था के लिए सभी व्यवस्था की जाएगी। महंत किशन गिरी ने कहा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को जल चढ़ाने में कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए मंदिर द्वारा सभी व्यवस्थाएं की जा रही है तथा शिवरात्रि वाले दिन टपकेश्वर मंदिर सेवा दल के वॉलिंटियर्स लोगों की मदद के लिए मौजूद रहेंगे। बैठक में टपकेश्वर मंदिर के पुजारी भारत गिरी,  छावनी परिषद सभासद मधु खत्री, भाजपा नेता देवेंद्र पाल सिंह, टपकेश्वर सेवादल के महेश खंडेलवाल, आशीष गुप्ता, राजेश कुमार, अमित कश्यप, हरि चौरसिया, सुनील चौहान, जितेंदर मालिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *