देहरादून। कर्नाटक में 76 साल के व्यक्ति की कोरोना से मौत की पुष्टि हो रही है, कलबुर्गी में रहने वाले इस व्यक्ति का 14 दिन पूर्व सऊदी अरब से आना हुआ था।
सम्भवत ये देश मे पहली कोरोना मौत है। हालांकि बुजुर्ग की बुधवार को मौत हो गयी थी बताई जा रही है। लेकिन इसकी पुष्टि आज रिपोर्ट आने के बाद कि गयी है। इधर, उत्तराखंड सरकार ने आगामी 31 मार्च तक राज्य के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। केवल बोर्ड परीक्षा वाले के लिए स्कूल खुले रहेंगे।