देहरादून। केदारनाथ में हल्की बर्फबारी से ठंडक बाद गई है। इसी प्रकार से चारधामों और हेमकयन्ड साहिब के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी के समाचार हैं। इसका असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ रहा है। जहां सुबह और शाम ठंड बाद गई हैं। शाम को सबसे ज्यादा ठंड हो रही है। लोगों ने अचानक गर्म कपड़े निकल लिए हैं । बताया जा रहा है आने वाले दिनों में ठंडक बढ़ती रहेगी।