केदारनाथ में अब भी 10 से 12 फुट तक बर्फ, 20 फरवरी से 70 कार्मिक संभालेंगे यात्रा मार्ग तैयार करने जिम्मा

रुद्रप्रयाग और असपी ने किया केदारनाथ का दौरा, व्यवस्थाएं करने के दिये निर्देश

गौरीकुंड से भीमबली के बीच मे प्रत्येक 300 मीटर की दूरी पर कम्पोस्ट पिट होगा तैयार

महाशिवरात्रि पर होगी केदारनाथ कपाट खोलने की घोषणा

Dehradun. आगामी केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन व यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा मुहैया कराने हेतु भारी बर्फबारी में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा केदारनाथ धाम में पैदल पहुँचकर व्यवस्थाओ का जायजा लिया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता डी डी एम ए को गौरीकुंड में कार्यरत मजदूरों व यात्रियों के शौचालय की व्यवस्था हेतु अलग अलग 12 -12 शौचालय स्थापित करने, गौरीकुंड से भीमबली के बीच मे प्रत्येक 300 मीटर की दूरी पर कम्पोस्ट पिट तैयार करने, यात्रियों को धाम तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु जल संस्थान को अवस्थित पेयजल लाइन/ स्टैंड पोस्ट/ नल की टोंटियों की मरम्मत करने, विद्युत विभाग को क्षतिग्रस्त विद्युत लाइन की मरम्मत व खराब तारो को बदलने के निर्देश दिए।

प्लास्टिक होगा कलेक्ट, गौरीकुंड लाया जाएगा
यात्रा मार्ग के निचले हिस्से में यत्र तत्र बिखरी पड़ी पानी की बोतल, प्लास्टिक, कूड़े कचरे की सफाई हेतु शीघ्र ही डी डी आर एफ के जवानों को बोरे में कूड़ा एकत्रित कर गौरीकुंड भेजने, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को 20 फरवरी से डी डी आर एफ के 44 व यात्रा के 26 जवानों को यात्रा मार्ग में तैनात करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जलसंस्थान को घोड़े खच्चरों के लिये लगभग 400 मीटर की दूरी पर पानी की चरी बंनाने, जिला पंचायत व नगरपालिका गुप्तकाशी को सख्त हिदायत दी है कि किसी भी दशा में गौरीकुंड में घोड़े खच्चरों की गंदगी नही मिलनी चाहिये । साथ ही घोड़े खच्चरों की मृत्य होने पर संबंधित घोड़े को गौरीकुंड से दूर अन्यत्र किसी जगह पर दफनाया जाय। मुख्यचिकत्साधिकारी को समस्त मेडिकल रिलीफ पोस्ट को आवश्यकतानुसार मरम्मत करवाने के साथ ही सभी एम आर पी को पानी व विद्युत से संयोजित करने के निर्देश दिये। कहा कि सभी एम आर पी में उच्च गुणवत्ता के हीटर की व्यवस्था होनी चाहिये ताकि ठंड से किसी यात्री की तबियत खराब होने पर सुविधा मिल सके। गौरीकुंड में गौरी मंदिर से आगे तप्त कुंड के समीप चल कार्यों में तेजी लाने के निर्देश कार्यदायी संस्था को भी दिए। इस अवसर पर एस डी आर एफ व डी डी आर ऐफ के जवान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *