ह रिद्वार / देहरादून जनवरी, 2019 (सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार जनपद में अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना की शुरूआत रूड़की नगर से की। रूड़की के नेहरू स्टेडियम में मुख्यमंत्री ने इस योजना के तहत लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड सूचिबद्ध किया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि देश के बीपीएल परिवारों को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए भारत सरकार द्वारा आयुष्मान योजना का स्वीकार किया गया है। उत्तराखण्ड में अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना का लाभ प्रदेश के सभी 23 लाख परिवारों को दिया जाएगा। प्रत्येक परिवार चाहे वह किसी भी वर्ग से आता हो सभी को 05 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा लाभ राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा। प्रदेश में अभी तक कुल 6 लाख 21 हजार 822 गोल्डन कार्ड बन चुके हैं। प्रदेश में अभी तक 2266 मरीजों का इस योजना के तहत मुफ्त इलाज हो चुका है। हरिद्वार जनपद के 01 लाख 54 हजार परिवाजों को सुविधा के लिए स्वर्ण कार्ड के रूप में पंजीकृत कर लिया गया है और यह पंजीकरण पंजीकरण है निरंतर चलते रहना। हरिद्वार जिले में अभी तक 454 रोगियों को अटल आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज हो चुका है। इसके लिए सरकार से कोई अंतिम समय सीमा निर्धारित नहीं की गयी है। समाज के प्रत्येक वर्ग को सुलभ इलाज किए जाने के लिए योजना को पूर्णतः कैशलेस व पेपर लेस बनाया गया है। एम्स ऋषिकेश सहित कुल 179 चिकित्सालयों को सूचिबद्ध किया गया है जहां रोगियों को उपचार दिया जाएगा। इनमे 99 सरकारी और 70 निजी चिकित्सालय प्रदेश से सूचीबद्ध है। सीएम ने कहा कि आज जन कल्याण की यह स्वास्थ्य योजना मै जनपद को समर्पित करती है। मुनिकी मंत्री ने हरिद्वार और उधमसिंह नगर के किसानों का सरचार्जिव किए जाने, रूड़की नगर के लिए मंच से घोषणा करते हुए कहा कि रुड़की नगर निगम सत्तार के जीलोनोदार और निगम के संसाधनों से आंगन, रूड़की राजकीय इँटर कालाज के जीनोराव, रूड़की गंगनहर की दोनो ओर सौंदर्यीकरण, रूड़ी बस हा का परिवहन निगम के संसाधनों से जीदानोद्धार,