आज से राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में ट्रायल शुरू

बीसीसीआई की क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता के बाध सभी जिलों में होंगे ट्रायल

बीसीसीआई
बीसीसीआई
मान्यता मिलने के दौरान खुशी इजहार करते सी ए यू पदाधिकारी

जिलों में तीस अगस्त तक होने हैं ट्रायल

खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया हुई तेज, 26 से शुरू होगी जिलास्तरीय ट्रायल

देहरादून, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद और 24 सितंबर से होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी को देखते हुए अब उत्तराखंड की पहली टीम चुनने की प्रक्रिया तेज हो गई है। जबकि, पहले ही जिलों में खिलाड़ियों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। लिहाजा इसी क्रम में उत्तराखंड की सीनियर पुरुष टीम के चयन को जिला स्तरीय ट्रायल के लिए दिन और जगह फाइनल हो गई है। इसके बाद एक सितंबर से दूसरे चरण के ट्रायल शुरू हो जाएंगे।

…बोर्ड ट्रॉफी खेले खिलाड़ियों को फाइनल ट्रायल में सीधा प्रवेश..

प्रदेश के सभी जिलों में इस महीने के अंत तक ट्रायल प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, इसके साथ ही एक सिंतम्बर से राज्य स्तरीय ट्रायल प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से चयनित खिलाड़ियों में होनहार खिलाड़ियों को चुना जाएगा। साथ ही पिछले सत्र में उत्तराखंड से बोर्ड ट्रॉफी खेले खिलाड़ियों को उत्तराखंड टीम चयन के लिए फाइनल ट्रायल में सीधा प्रवेश मिलेगा। और इन खिलाड़ियों को तीन सिंतम्बर तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को कहा गया है।

ट्रायल मैचों के लिए तिथि  और सूची जारी…

– जिला देहरादून का ट्रायल मैच 26 से 30 अगस्त तक राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

– जिला उधमसिंह नगर का ट्रायल मैच 29 और 30 को हाईलैंडर, काशीपुर में होगा।

– जिला रुद्रप्रयाग का ट्रायल मैच 27 और 28 अगस्त को अगुस्तमुनी क्रिकेट ग्राउंड में होगा।

– जिला टिहरी का ट्रायल मैच 27 और 28 अगस्त को बादशाहीथौल ग्राउंड में होगा।

– जिला अल्मोड़ा का ट्रायल मैच 28 और 29 अगस्त को एनसीसी, रानीखेत में होगा।

– जिला चमोली का ट्रायल मैच 28 और 29 अगस्त को गौचर ग्राउंड ने होगा।

– जिला नैनीताल का ट्रायल मैच 28 से 30 अगस्त तक मलकानी क्रिकेट ग्राउंड में होगा।

– जिला बागेश्वर का ट्रायल मैच 29 और 30 अगस्त को महाविद्यालय ग्राउंड में होगा।

– जिला उत्तरकाशी का ट्रायल मैच 29 और 30 अगस्त को मनेरा स्टेडियम में होगा।

– जिला चंपावत का ट्रायल मैच 28 और 29 अगस्त को टनकपुर स्टेडियम, टनकपुर में होगा।

– जिला पिथौरागढ़ का ट्रायल मैच 26 और 27 अगस्त को स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा।

– जिला पौड़ी का ट्रायल मैच 29 और 30 अगस्त को यूनिवर्सिटी ग्राउंड, श्रीनगर में होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *