अब डिग्री कॉलेजों में 180 दिन पढ़ाई अनिवार्य हुई

-उच्च शिक्षा बिभाग में हर अधिकारी एक गांव गोद लेगा

-गांव को क्लीन और ग्रीन किया जाएगा, शुरुवात के दो डिग्री कॉलेजों में राज्यपाल व सीएम पहुंचेंगे

देहरादून,  प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 धन सिंह रावत ने  विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में उच्च शिक्षा विभाग की बैठक ली।
बैठक में प्रदेश के सभी सरकारी, अर्द्ध-सरकारी व निजी महाविद्यालयों में 180 दिन की पढ़ाई अनिवार्य करने के लिए तथा ग्रीन कैम्पस व क्लीन कैम्पस के साथ ही महाविद्यालय के सम्पूर्ण परिसर को ध्रुमपान मुक्त, प्लास्टिक मुक्त व प्रदूषण मुक्त बनाये जाने के लिए प्रत्येक महाविद्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। शुरूआत के दो महाविद्यालयों में  राज्यपाल उत्तराखण्ड और  मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किये जायेंगे।
बैठक में तय किया गया कि प्रत्येक महाविद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति को उनके अभिभावकों को भी प्रेषित करने की प्रक्रिया पर कार्य किया जायेगा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक अधिकारी एक-एक गाँव को भी क्लीन गांव व ग्रीन गांव बनाने हेतु गोद लेंगे।

हर गांव प्लास्टिक, नशा और प्रदूषण मुक्त होगा

प्रत्येक अधिकारी गोद लिये गये गांव को प्लास्टिक मुक्त, नशा मुक्त व प्रदूषण मुक्त बनाने के साथ ही स्वच्छता और हरियाली से परिपूर्ण बनाने के संकल्प पर कार्य करेंगे।

बैठक लेते उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष उच्च शिक्षा दीप्ती रावत भारद्वाज, प्रभारी सचिव अशोक कुमार, विधि सलाहकार गोस्वामी जी, सलाहकार रूसा एस.एच.रावत व के.डी. पूरोहित एवं उच्च शिक्षा से सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *