देहरादून, उत्तराखंड में शिक्षा विभाग के कर्मचारी अगले 6 महीने तक हड़ताल नहीं कर सकेंगे. 31 जनवरी को राज्य भर के कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी, जिसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने 6 महीने के लिए एस्मा लागू कर दिया है. इस बावत सचिव माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड भूपेंद्र कौर औलख ने आदेश भी जारी कर दिए हैं.
शिक्षा विभाग में हड़ताल पर लगी रोक. विभागीय सचिव डा. भूपिंदर कौर औलख ने बृहस्पतिवार को इसके आदेश जारी किए. बताया यह भी जा रहा है कि प्रदेश में एक मार्च से उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होनी है, इस स्थिति को देखते हुए शिक्षकों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की हड़ताल पर शासन ने रोक लगा दी है.