दून रेलवे स्टेशन से वाहन चोरी करता था गिरोह
अंतर्राज्यीय दुपहिया वाहन चोर गिरोह के मास्टरमाइंड सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार व चोरी की 20 दोपहिया वाहन बरामद
विगत कई दिनों से थाना कोतवाली नगर व अन्य चौकियों पर जनता के व्यक्तियो द्वारा अवगत कराया जा रहा था कि रेलवे स्टेशन परिसर से तथा कांवली रोड पेट्रोल पंप के पास व अन्य जगहों से दोपहिया वाहनों की लगातार चोरियां हो रही है, जिनमे श्री संजय माण्डेयका पुत्र स्व0 गुरुचरनदास नि0 विल्डिंग रायपुर रोड चुना भट्टा, देहरादून व श्री दिनेश चंद पुत्र श्री नेमिचंद नि0 कौलागढ़ देहरादून ने थाना कोतवाली नगर पर लिखित सूचना दी कि वह अपनी अपनी मो0सा0 रेलवे स्टेशन पार्किंग में पार्क करके ट्रैन से बाहर गए थे, जब दो दिन बाद बापस आकर देखा तो गाड़ी वहा नही थी, काफी तलाश किया किंतु गाड़ी नही मिली, इन सूचनाओ पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अलग अलग उचित धाराओ में अभियोग पंजीकृत किये गए तथा उक्त घटनाओं के संबंध में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया गया, जिस पर एसएसपी महोदय द्वारा उक्त घटनाओं को अति गंभीरता से लेते हुए घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए वाहनों की बरामदगी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गए थे, जिस पर पुलिस अधीक्षक नगर महोदया व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के निर्देशन में उक्त घटनओं के अनावरण हेतु व0उप0निरीक्षक के नेतृत्व में थाना स्तर पर अलग – अलग चार टीमें गठित की गई।
गठित टीम –
- सादे वस्त्रों में रेकी करने वाली टीम
- पूर्व वाहन चोरों का सत्यापन टीम
- संदिग्ध व्यक्ति वस्तु चैकिंग टीम
- सीसीटीवी फुटेज जांच टीम
उक्त टीमो द्वारा उच्चाधिकारियो के निर्देशन में उक्त घटनाओं के संबंध में प्रोफेशनल पुलिसिंग करते हुए स्टेप वाइज जिन स्थानों से वाहन चोरी की घटनाओं के होने के सबसे ज्यादा मामले प्रकाश में आये, उन स्थानों को चिन्हित किया गया, वहाँ पर सीसीटीवी की जानकारी की गयी तो घटना स्थल के आस पास कोई सीसीटीवी लगा हुआ नही पाया गया, चूंकि जांच से पाया गया कि सबसे ज्यादा वाहनों की चोरी रेलवे स्टेशन पार्किंग व परिसर से होना परिलक्षित हुआ है, रेलवे स्टेशन पार्किंग व खुले परिसर में कोई सीसीटीवी नही है, जिस पर उक्त स्थानों पर दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए तथा उक्त स्थानों पर ही सादे वस्त्रों में पुलिस को लगाया गया तथा निगरानी रखी जाने लगी। उक्त चोरियों के संबंध में लोकल पुलिस सूत्रों व बाहरी सरहदीय जनपदों व राज्यो के पुलिस सूत्रों से भी संपर्क स्थापित कर उक्त घटनाओं के संबंध में अवगत कराकर तलाश हेतु लगाया गया तथा विगत 5 वर्षों में प्रकाश में आये वाहन चोरों की लिस्ट प्राप्त कर एक टीम को इनके सत्यापन व इन पर निगरानी हेतु लगाया गया, साथ ही घटना स्थल के आने जाने वाले रास्तो पर भी संदिग्ध व्यक्तियों का चैकिंग अभियान चलाया गया व सर्वीलांस की भी मदद ली गयी। तमाम पुलिस टेक्टिक्स करने के बाद जानकारी मिली कि उक्त घटनाओं को एक गैंग, जो कि बिजनोर उत्तर प्रदेश से ट्रेन/बस से आते है और मौका देखकर रेलवे स्टेशन या शहर में अन्य जगहों से दोपहिया वाहनों की चोरी कर ले जाते है। चोरी की एक अन्य घटना पर वादी द्वारा सूचना देने पर रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज चेक करने पर दो व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत हुए, उनके जाने के रास्ते पर लगे सीसीटीवी चेक किये गए तो पाया गया कि इनके द्वारा मोटर साईकल को isbt पार्किंग में खड़ा किया गया है, जिस पर एक टीम को सादे वस्त्रो में isbt पार्किंग पर निगरानी हेतु लगाया गया ताकि जब भी उक्त व्यक्ति उस बाइक को वहाँ से उठाने आए तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए। इसी क्रम में कल दिनाँक 8 अगस्त 2019 को जरिये मुखविर सूचना मिली कि जो गिरोहों रेलवे स्टेशन व अन्य जगहों से बाइक चोरी कर रहा है, उनका एक सदस्य आज भी बाइक चोरी करने की फिराक में है और उसके अन्य साथी भी देहरादून आये हुए हैं, पूर्व में जो गाड़िया चोरी की थी, उनको यह ले जाने की फिराक में है। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के सभी सदस्यों को उक्त सूचना से अवगत कराकर सभी जगह प्रभावी चैकिंग प्रारम्भ की गई, विशेष रूप से रेलवे स्टेशन व isbt पार्किंग पर लगे पुलिस बल को सतर्क किया गया तथा सभी को हिदायत दी गयी कि इस गैंग को किसी भी परिस्थिति में गिरफ्तार किया जाना आवश्यक है, इसी योजना के अनुसार चैकिंग के समय शाम को आढ़त बाजार में टीम द्वारा रेलवे स्टेशन की तरफ से आ रहे दुपहिया वाहनों की सघन चैकिंग करते समय एक मोटर साईकल पुलिस को देखकर पीछे रोककर वापस भागने का प्रयास करने लगा, किंतु अधिक भीड़ होने के कारण यह भागने में सफल नही रहा और तभी पुलिस द्वारा उसको मोटर साईकल के साथ गिरफ्तार किया गया, इसने अपना नाम टीटू सैनी बताया। जांच से उक्त व्यक्ति के पास से बरामद मोटर साईकल का चोरी का होना ज्ञात हुआ। सख्ती से पूछताछ पर इसने बताया कि इसके दो साथी और हैं, जो isbt पर इसका इन्तजार कर रहे हैं तथा वहाँ पर खड़ी 5 गाड़ियो को भी ले जाने की फिराक में है तथा इसने बताया कि महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के पीछे मक्के के खेत मे 8 गाड़िया खड़ी की है और 4 गाड़िया डाउन रेलवे कॉलोनी ख़ाली प्लाट की झाड़ियों में खड़ी की है तथा एक गाड़ी को हमने चैकिंग को देखते हुए रास्ते मे छोड़ दी थी, बाद में पता चला कि उस गाड़ी को पुलिस द्वारा थाना पटेलनगर में खड़ी कर दी थी। इस पर अभियुक्त को साथ लेकर पुलिस टीम को isbt पार्किंग के पास पहुचे तो अभियुक्त ने दूर से इशारा कर बताया कि जो दो लड़के बाइक पर बैठे हैं, वही मेरे दो साथी है तथा इनपर भी जो बाइक है, वह भी चोरी की है तभी सादे बस्त्रो में लगे टीम के सदस्यों को उनके पास भेजकर उनको मौके से गिरफ्तार किया गया, इनकी निशानदेही पर पार्किंग में खड़ी 5 गाड़िया, मक्के के खेत से 8 गाड़िया तथा डाउन रेलवे कॉलोनी ग्राउंड झाड़ियों से 4 गाड़िया बरामद हुई तथा थाना पटेलनगर से जानकारी पर एक गाड़ी लावारिस में दाखिल होने पाए गया। इस प्रकार उक्त अभियुक्त गणो से कुल 20 गाड़िया (मोटर साईकल/स्कूटी) बरामद हुई। जिनको विधिवत कब्जे पुलिस लिया गया। अभियुक्त गणो को आज मान0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्तगण –
1- टीटू सैनी पुत्र स्व0 काशीराम सैनी नि0 ग्राम नैन्सीवाला थाना धामपुर, जिला बिजनोर, ( उत्तर प्रदेश) उम्र 28 वर्ष। गैंग लीडर
2- राहुल कुमार पुत्र रामनाथ नि0 ग्राम विशनपुरा थाना स्योहारा, बिजनोर (उत्तर प्रदेश) उम्र 26 वर्ष।
3- नीलपथ उर्फ नीलू पुत्र स्व0 बाबू सिंह नि0 ग्राम विशनपुरा थाना स्योहारा, बिजनोर, उम्र -24 वर्ष।
बरामदगी का विवरण¬ –
1- मोटर साईकल डिस्कवर संबंधित मु0अ0स0 287/19 धारा 379/411 ipc थाना कोतवाली नगर, देहरादून।
2- मो0सा0 स्पेलेंडर प्लस संबंधित मु0अ0स0 288/19 धारा 379/411 ipc थाना कोतवाली नगर, देहरादून।
3- मो0सा0 स्प्लेंडर प्रो संबंधित मु0आ0स0 291/19 धारा 379/411 ipc थाना कोतवाली नगर देहरादून।
4- स्कूटी एक्टिवा संबंधित मु0आ0स0 292/19 धारा 379/411 ipc थाना कोतवाली नगर, देहरादून।
5- स्कूटी मेस्ट्रो संबंधित मु0आ0स0 125/19 धारा 379/411 ipc थाना कोतवाली नगर, देहरादून।
6- स्कूटी एविएटर संबंधित मु0आ0स0 324/19 धारा 379/411 ipc थाना पटेलनगर, देहरादून।
7- मो0सा0 हीरो hf डिलक्स संबंधित मु0आ0स0 291/19 थाना कोतवाली नगर, हरिद्वार।
8- मो0सा0 स्प्लेंडर प्रो न0 uk06 am 7573
9- मो0सा0 स्प्लेंडर प्लस न0 up23 m 3138
10- मो0सा0 ग्लैमर नं0 uk05 a 3396
11- मो0सा0 स्प्लेंडर प्लस न0 up22 j 4608
12- मो0सा0 डिस्कवर नं0 ua07 n 3652
13- मो0सा0 डिस्कवर नं0 up11 ax 4150
14- मो0सा0 बजाज ct 100 न0 up20 k 5528
15- मो0सा0 पल्सर नं0 uk07 bm 6537
16- मो0सा0 पल्सर नं0 ua08 k 0358
17- मो0सा0 ग्लैमर नं0 uk07 ax 1742
18- मो0सा0 cbz न0 uk07 w 2143
19- स्कूटी मेस्ट्रो न0 uk07 ax 1651
20- स्कूटी एविएटर न0 uk07 ab 5726
21- *5 मस्टर key , 13 फर्जी नंबर प्लेट
(बरामद वाहनो की कीमत करीब 10 लाख रुपये।
पूछताछ के विवरण-
पूछताछ पर अभियुक्त टीटू सैनी ने बताया की वह करीब 5 -6 साल से देहरादून में किराए पर आजाद कॉलोनी पटेलनगर में अपने बड़े भाई के साथ रहता था, बड़े भाई का शादी फंक्शन आदि में फ्लावर डेकोरेशन का काम है, सब कुछ ठीक था, करीब 1 साल पहले पिता जी की मृत्यु हो गयी थी तो बडे भाई ने पैसे देना बंद कर दिया। खर्चे के लिए परेशानी होने लगी तो मैं अपने गांव वापस चला गया, वहाँ मजदूरी करने लगा। मजदूरी रोज़ नही मिलती थी, बच्चो को पालना मुश्किल होने लगा तो मेरे गांव का भूपेंद्र जो बाइक चोरी करके बेचता था, उसने चोरी करने की जानकारी दी, उसके बाद फ्लावर डेकोरेशन के काम मे मेरे साथ राहुल व नीलू जो कि दूसरे गांव के रहने वाले थे, उनसे संपर्क किया उनको भी पैसों कि बहुत जरूरत थी, तो उनको भी इस योजना की जानकारी देकर शामिल कर लिया और फिर करीब ढाई- तीन महीने से मास्टर key की कबाड़ी से व्यवस्था करके अपने गांव से बस या ट्रैन से आकर सबसे पहले रेलवे स्टेशन देहरादून पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के पास जाकर मास्टर key से खोलकर चोरी कर लेते थे, चोरी करते समय राहुल और नीलू निगरानी करते थे कि कोई देख या आ तो नही रहा यदि कोई पार्किंग की और आता दिखयी देता था तो यह हाथ से इशारा कर देते थे, बाइक पर तीनों बैठकर isbt पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर देते थे, उसके बाद फिर गाड़ी चोरी करने आ जाते थे, एक दिन में कभी कभी दो बाइक भी चोरी की है, इस प्रकार अन्य जगहों से भी बाइक/स्कूटी चोरी की है, हमारे द्वारा हरिद्वार व नजीबाबाद से भी गाड़ी चोरी की है, कुछ गाड़ी महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के पीछे मक्का के खेत मे खड़ी की थी तथा कुछ गाड़िया रेलवे स्टेशन ग्राउंड की झड़ीयो मे छुपा दी थी, तथा एक गाड़ी को जब हम चोरी करके ले जा रहे थे तो पटेलनगर में पुलिस की चैकिंग चल रही थी, जिस कारण गाड़ी को रोड के किनारे खड़ी करके चले गए थे। आसपास के गांव में इन गाड़ियों को बेचने की बात कर ली थी, किसी गाड़ी को 5 हज़ार, 7 हज़ार, 9 हज़ार रुपये तक बेचने की बात हो गयी थी, तो तभी हम फर्जी नंबर प्लेट बनवाकर, जिससे चैकिंग में परेशानी न हो, आये थे और तीन गाड़ियों को एक बार मे ले जाना था, कल हम तीनों ट्रैन से आये थे, राहुल और नीलू को isbt भेज दिया था , और मैंने मौका देखकर एक गाड़ी और रेलवे स्टेशन से चोरी कर ली थी , चोरी करके चला ही था कि पकड़ा गया। इनके द्वारा अन्य तथ्यों की भी जानकारी दी गयी है, जिसका परीक्षण/विश्लेषण कर विवेचना में सम्मिलित कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। बरामद मोटर साईकल/स्कूटी के संबंध में संबंधित थानों से जानकारी की जा रही है तथा वाहनों के इंजिन व चेसिस नंबर से संबंधित कंपनी से इनके वास्तविक मालिक के संबंध में भी जानकारी की जा रही है। अन्य शिकायत प्राप्त होने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा मेहनत व लगन से प्रोफेसिनल पुलिसिंग करते हुए एक अन्तर्राजिय दुपहिया वाहन चोर गैंग के लीडर सहित सदस्यों की गिरफ्तारी तथा 20 दुपहिया वाहनों की बरामदगी की गई है, जिसकी उच्चाधिगणों व जनता द्वारा प्रसंशा की गई है। यदि यह गैंग नही पकड़ा जाता तो यह अन्य घटनाओं को भी अंजाम देता रहता। इनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत भी कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस टीम ¬-
1- श्री शेखर सुयाल, क्षेत्राधिकारी नगर देहरादून
2- श्री एस0एस0 नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर
3- व0उप0निरीक्षक अशोक राठौड़
4- उप0निरीक्षक दिनेश कुमार, चौकी प्रभारी लक्खीबाग
5- उप निरीक्षक दीपक धारीवाल
6- उप निरीक्षक दीपक रावत
7- उप निरी0 प्रवेश रावत
8- कानि0 अरशद, लोकेंद्र, रविशकर, गजेंद्र।
9- कानि0 प्रमोद एस0ओ0जी0 देहरादून ।
10- रविन्द्र रौतेला जी0आर0 पी0 देहरादून .
नोट- अभियुक्त गणो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।