देहरादून, भारतीय जनता पार्टी शहीद दुर्गा मल्ल नगर मंडल के नवनिर्वाचित मंडल पदाधिकारी, वार्ड (शक्ति केंद्र) के संयोजक एवं वरिष्ठजनों का परिचय एवं स्वागत कार्यक्रम मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग के जोहड़ी गांव स्थित आवास में हुआ। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया मंच पर आसीन महानगर महामंत्री रतन सिंह चौहान , विधानसभा प्रभारी रुद्रेश शर्मा , राज्यमंत्री टी डी भूटिया , सुंदर सिंह कोठाल , विष्णु गुप्ता जी ,खेमबहादुर थापा , शिवानी गुप्ता, अनिता शाश्त्री, सुदेश, सुनील, अनुराग आदि वरिष्ठ पदाधिकारियों का मार्गदर्शन भी सभी को मिला। मंच का संचालन महामंत्री राहुल रावत जी ने किया। साथ ही आगामी कार्यक्रम 8 मार्च महिला दिवस एवं 18 मार्च विधानसभा बूथ सम्मेलन पर चर्चा की गई।