लापरवाह और जिम्मेदार सरकार को कोई परवाह नहीं, ऑपचारिक्ताओं के नाम पर कह दिया जाता है पेड़ लगाओ और बचाओ
Plantation बहुत किए जाते हैं, लेकिन उनको संरक्षित कर पाना किसी चुनौती। सेकम नहीं होता है। यह हाल लगभग सभी शहरों, कस्बों, गावों और इलाकों है। ऐसा ही तस्वीर हमको देहरादून में भी नजर आ जाती है। कौलागढ़ इलाके में गवर्नमेंट एजेंसी ने प्लाटेशन किया होगा। Plants ab बड़े हो गए हैं। पौधों की सेफ्टी के लिए लगाए गए ट्री गार्ड से प्लांट्स बाहर आ गए हैं, जिससे अब एन पौधों को नुकसान पहुंच रहा है। इन पौधों का दम घुटने लगा है। ये तस्वीर हमें हमारे पाठक कौगढ़ निवासी सोशल एक्टिविस्ट और पर्यावरण प्रेमी विनोद जोशी ने शेयर की है।