- Uttarakashi जिले में हेलीकॉप्टर के क्रैश होने और उसमें तीन लोगों की मौत के आंसू अभी ठीक ढंग से सूख भी नहीं पाए थे, लेकिन सुक्रवार को एक और बूरी खबर सामने सुनने को मिली। बताया जा रहा है कि टिकोची में हेलीकॉप्टर क्रेश हुआ। हालांकि यह इमर्जेंसी लैंडिंग बताई जा रही है। फिलहाल पाइलेट और सब पाइलेट सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
ये हेली निजी हैै। आपात लैंडिग नागवाडा गाँव में बताई जा रही है। इसमें पायलेट और उनके सााा मौजूद ही को हल्की चोटें आई हैैं। हेलीकॉप्टर का फैन तार की चपेट में आ गया था जिसके कारण पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए कह सकते हैं क्रैश लैंडिंग लेकिन सभी सुरक्षित है।