उत्तराखंड से पिछले १८ सालों 11 बार उत्तराखंड की झांकी राजपूत पर नजर आई है। एक बार फिर से उत्तराखंड को अपनी झांकी प्रस्तुत करने का मौका मिला है।उत्तराखंड लोक सूचना विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के चौहान ने बताया कि इस बार उत्तराखंड की झांकी के तौर पर अल्मोड़ा जिले के कौसानी स्थित महात्मा गांधी का अनाशक्ति aashram प्रदर्शित हो रहा है। ये वही आश्रम है जहां १९२९ में बापू भ्रमण के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने कौसानी को स्विट्जरलैंड कहा था।