देहरादून, शहर कोतवाली क्षेत्र के चंदन नगर स्थित एक डीजे व्यवसायी के घर में सुबह अचनाक आग लग गई। आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। वहीं पुलिस ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण से आग लगी थी। पुलिस ने बताया कि रमेश थापा नाम के व्यक्ति के घर सेकेंड फ्लोर पर है। जहाँ डीजे के सभी उहान रखे गए थे। जिसमें शॉर्ट सर्किट होने से घर में इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर जमा हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी। वहीं मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।
आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ राख.