देहरादून, अब अवैध तरीके से पक्षियों की सेल और कारोबार करना किसी के लिये मुश्किल होगा। वन विभाग ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही तेज कर दी है। गुरुवार को वन विभाग हेड क्वार्टर की रेस्क्यू टीम ने शहर के कई इलाकों में खास अभियान चलाया। टीम को जाानकारी मिली थी कि कुछ लोग प्रेमनगर के टी स्टेट इलाके में तोते का कारोबार कर रहे हैं। रवि जोशी के नेतृत्व में वन विभाग के टीम ने कुछ घरों से तोते बरामद कर देहरादून ज़ू के रेस्क्यू सेन्टर में छोड़ा। इस दौरान हिदायत दी कि भविष्य में ऐसी पुनरावर्ती न हो।